कैबिनेट मंत्री कर रहे नियमो का उल्लंघन

रिपोर्टर : शुभम गंभीर

बाजपुर : भले ही केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए नई नई गाइडलाइन तैयार कर रही है लेकिन सरकार की गाइडलाइन का उनके ही मंत्री मजाक उड़ा रहे हैं। यही कारण है कि बाजपुर में कैबिनेट मंत्री सरकार की योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए जनसभाओं में पहुंच रहे हैं। वही कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी खामोश बनकर तमाशा देख रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ग्राम रजपुरा नंबर 2 पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम एमएसडीपी के तहत 4 करोड़ 40 लाख की लागत से पेयजल योजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल और हर नल में जल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते पेयजल योजना का निर्माण कार्य 9 माह में पूरा किया जाएगा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। वही सरकार द्वारा किसी भी कार्यक्रम में 50 लोगों के एकत्रित होने की जारी की गई गाइडलाइन का जमकर मजाक उड़ाया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वही जब गाइडलाइन के उल्लंघन का सवाल कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से किया गया तो उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सामाजिक दूरी और मास्क का पूरा ध्यान रखा गया है। वही कार्यक्रम के उपरांत कैबिनेट मंत्री बीते दिनों खनन क्षेत्र में हुए अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ितों को सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।
