रामरतन सिह पवांर/जखोली

बजीरा के शिवदेई मन्दिर मे आयोजित नवरात्रि का हवन यज्ञ

के साथ समापन्न।

समापन्न पर भण्डारे का भी किया गया आयोजन
जखोली । विकासखंड जखोली के तहत ग्राम पंचायत बजीरा के शिवदेई मन्दिर में आयोजित 9 दिवसीय नवरात्रि आयोजन का हवन यज्ञ एवं पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है। इस अवसर पर बजीरा के प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया,जिसमें ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या में उपस्थित होकर माता का आर्शीवाद लिया गया। बुधवार को नवरात्रि पर्व के रामनवमी को शिवदेई मन्दिर में विद्वान आचार्य पं विनोद थपलियाल,पं कमल नयन,पं देवेश्वर प्रसाद थपलियाल द्वारा वैदिक मन्त्रोचारण व विधि विधान से नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व के अन्तिम दिन हवन कर पूर्णाहुति की। इस अवसर पर पश्वाओं पर देवी देवता अवतरित होकर भक्तों को अपना आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम में राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी ने सभी भक्तजनों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर आयोजक केदार सिंह राणा,प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत,राशिसं के मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी,पूर्व प्रधान जीत सिंह राणा,हिमांशु राणा,शिव सिंह राणा,सतीश राणा,मोर सिंह पुण्डीर,सरवीर सिंह सहित कई श्रद्धालु एवं भक्त उपस्थित थे।