रूद्रप्रयाग जखोली के भरदार पटटी की पूजा नेगी सीरियलों में अभिनय करके बढा रही उत्तराखंड का मान

 रुद्रप्रयाग की बेटी टीवी सीरियल में मनवा रही अपनी अदाकारी का लोहा।

electronics




रुद्रप्रयाग जिले के भरदार पट्टी के सिलगांव की रहने वाली पूजा नेगी टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा रही है। दरअसल इन दिनों प्रतिष्ठित टीवी चैनल सोनी टीवी पर चल रहे “विघ्नहर्ता गणेश” धारावाहिक में मालती के किरदार के रूप में मुख्य अदाकारा की  भूमिका अदा कर रही हैं। वो धीरे धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं। इससे पहले पूजा क्राइम पेट्रोल व कृष्णा सीरियल में भी  काम कर चुकी है!


25 वर्षीय इस अदाकारा की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई है। पूजा दिल्ली विश्वविद्यालय में इंग्लिश ऑनर्स में टॉपर भी रह चुकी है। पिछले 3 वर्षों से मुम्बई में रहती हैं और अलग अलग टीवी सीरियल में काम करती है। उनका लक्ष्य अब हिंदी फिल्मों में अपनी जगह बनाना है।

पूजा नेगी के पिता महेश नेगी सामाजिक कार्यकर्ता है और वर्तमान में इंदिरापुरम गाजियाबाद में रहते हैं।

वैसे इससे पहले भी पहाड़ के बेटे बेटियों ने बॉलीवुड में अपना ऊंचा स्थान बनाया है।

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पूजा नेगी को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि एक दिन वह बॉलीवुड में अपना एक ऊंचा मुकाम हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *