डीएम धीराज सिंह गब्र्याल के स्थानांतरण होते ही ठहर गया बहुउद्देशीय कंडोलिया पार्क का सौंदर्य करण।

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)

पूर्व में रहे पौड़ी डीएम धीरज सिंह का गब्र्याल की पहल पर कंडोलिया थीम पार्क का निर्माण किया गया था किंतु उनके स्थानांतरण होते ही यहां का कार्य ठहर सा गया है। बताते चलें कि पौड़ी में पहला बहुउद्देशीय कंडोलिया थीम पार्क का निर्माण कार्य बजट के अभाव में पूरा नहीं हो पा रहा है ।साथ ही पार्क में रखरखाव की सही व्यवस्था न होने से यहां लगे मनोरंजन के लिए कीमती सामान को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। हालांकि जिला प्रशासन ने पार्क के सामान की सुरक्षा के लिए बीते 8 मार्च से दो पीआरडी के जवानों की तैनाती कर दी है कंडोलिया थीम पार्क 10:00 से 6:00 तक संचालित किया जा रहा है पर कंडोलिया थीम पार्क में दिनों दिन गंदगी से यहां आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है स्थानीय लोगों का कहना है की कंडोलिया पार्क में पहुंच रहे पर्यटक को यहां सिर्फ गंदगी का सामना करना पड़ रहा है पूरे पार्क में गंदगी फैली हुई है वहीं यहां रखा कीमती सामान भी असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार क्षति पहुंचाई जा रही है प्रशासन द्वारा यहां दो पीआरडी के जवानों को तैनात किया गया है लेकिन इन पीआरडी जवानों का डर कहीं देखने को नहीं मिल रहा है । जिससे कंडोलिया थीम पार्क को काफी नुकसान पहुंच रहा है।वहीं जिलाधिकारी पौड़ी का कहना है कि बहुत जल्द ही इस पर चल रहे काम को पूरा कर लिया जाएगा और एक संस्था के जरिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिससे इस पार्क में पहुंच रहे लोगों को सुविधाएं मिल पाए।
