*राजीव पुंज पुनः बने व्यापार मंडल प्रेमनगर के अध्यक्ष*

प्रेमनगर व्यापार मंडल की एक आम बैठक प्रेमनगर बारात घर में आयोजित की गई।

जिसमें सभी व्यापारी ने भाग लिया।

जिसमें प्रेमनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पुंज (सनी) जी के स्वच्छ एवं कुशल कार्यकाल को देखते हुए सर्व सहमति से सभी व्यापारियों ने राजीव पुंज जी को पुनः अध्यक्ष बनाने में अपनी सहमति दी। व प्रेमनगर व्यापार मंडल द्वारा पुनःअध्यक्ष श्री राजीव पुंज जी बनाया गया।
प्रेमनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री राजीव जी द्वारा सभी व्यापारी भाइयों का धन्यवाद करते हुए।
देश में बढ़ रहे करोना काल की चिंता व्यक्त की व सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन किया गया कि अपनी-अपनी दुकानों पर सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग व बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान न देने की बात कही। इसी के साथ प्रेमनगर व्यापारियों की सहमति से बाजार की साप्ताहिक बंदी रविवार की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री विक्की खन्ना , भूषण भाटिया, फकीरचंद, मोनू भाटिया, योगेश नागपाल नरेंद्र खत्री, रवि भाटिया,मोहित ग्रोवर, विनोद कुमार, महेश शर्मा, आदि व्यापारी मौजूद रहे