आपदा प्रभावितों का सरकार जल्द करे पुर्नवास- सीएम रावत से मिले विधायक धामी

 आपदा प्रभावितों का सरकार जल्द करे पुनर्वास – सीएम रावत से मिले विधायक धामी सीएम को सौंपे पांच ज्ञापन

electronics

धारचूला विधायक हरीश धामी क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा


देहरादून- धारचूला विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से आज देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनको धारचूला विधानसभा की तमाम समस्याओं को लेकर चार ज्ञापन सीएम रावत को दिए। विधायक धामी ने बताया की सीएम ने  अश्वासन दिया की जल्द से जल्द आपकी क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। उधरमुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान धामी ने पिथौरागढ़ में आपदा प्रभावितों के पुनर्वास में 2013 के बजाय 2011 के मानकों को अपनाने पर आपत्ति की। मुख्यमंत्री ने इस पर जांच का आश्वासन दिया। धामी ने बताया कि उन्होंने 2016 में उनके विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत सड़कों का निर्माण अब तक नहीं होने की बात उठाई। साथ ही पिथौरागढ़ में छह साल से तैनात एक प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाया है। 

(  विधायक हरीश धामी की  प्रमुख मांगे)


·        पिथौरागढ़ के धारचूला के अंतगर्त जोलजीवी मुंस्यारी मोटर मार्ग के निर्माण किए जाने के संबध में।

विधायक हरीश धामी ने सीएम को सौंपा जौलजीबी सड़क लिए ज्ञापन


·   पिछली सरकारों  द्वारा सड़को के लिए जो भी घोषणा की उसे पूरी की जाय

पिछली  सरकारों द्वारा घोषित मोटर मार्गों 

के संबंध में ज्ञापन

·        पिथौरागढ़ की धारचूला की योजनाओं को भ्रष्टाचार के संबध में

विकास यौजनाओं में हुई धांधली के संबंध में ज्ञापन


·        धारचूला विधानसभा में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पुर्नवास के संबध में

आपदा प्रभावितों का पुर्नवास संबंध में ज्ञापन

 विधायक हरीश धामी ने कहा की जल्द इन सभी मांगों पर मनन किया गया तो वह अपनी विधानसभा की जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे..वहीं आप को बता दें कि हरीश धामी अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपनी सरकार से भी भिड़ जाते हैं। हरीश धामी का साफ कहना है की वह जनहित के लिए जेल जाने को भी तैयार है क्योंकी जिस जनता ने हमें चुना है उसका विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है ।

 


One thought on “आपदा प्रभावितों का सरकार जल्द करे पुर्नवास- सीएम रावत से मिले विधायक धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *