बिग ब्रेकिग-देहरादून में लगेगा कर्फ्यू -इतने तारीख तक रहेंगे स्कूल बंद-कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला-जानिए और क्या हुआ कैबिनेट में

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज शाम को राज्य सचिवालय में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना को लेकर बड़ा फैसला लिया। साथ ही कैबिनेट में आज कई प्रस्ताव को पास किया गया। जिनमें प्रमुख गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने के निर्णय को कैबिनेट ने स्थगित कर दिया गया है। देहरादून नगर निगम में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। देहरादून जनपद के चकराता कालसी को छोड़कर स्कूल 30 अप्रैल तक के लिए बंद किये गए हैं। नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र, नगर पालिका हल्द्वानी में भी कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। वहीं हरिद्वार में सम्पूर्ण जिले में स्कूल कक्षा 1 से 12वीं तक 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद रहेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में खुले स्कूल रहेंगे।

कैबिनेट में पास हुए प्रमुख फैसले:

1- शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया गैरसैंण कमिश्नरी वाला निर्णय स्थगित किया गया, पूर्व सरकार ने लिया था निर्णय, जनभावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय स्थगित किया गया।
2- देहरादून नगर निगम क्षेत्र में लगेगा नाइट कर्फ्यू, रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू।
3- देहरादून में 30 अप्रैल तक कक्ष 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद किये गए, इसमें देहरादून जनपद में चकराता कालसी को में स्कूल खुले रहेंगे। सम्पूर्ण हरिद्वार जनपद में स्कूल बंद रहेंगे।
4- नैनीताल नगर पालिका, नगर निगम हल्द्वानी में स्कूल बंद रहेंगे।
5- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली, 2 लड़कियों के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा, 1 किट की कीमत साढ़े 3 हजार रुपये होगी।
6- कोविड 19 के चलते कुम्भ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ाई गयी।
7- ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण या जीर्णोद्धार का होगा काम, हर ग्राम पंचायत में बनेगा पंचायत भवन, 3 साल में हर ग्राम पंचायत में बनेगा भवन, 25 प्रतिशत धन पंचायतों के स्त्रोत से वहन होगा, 2338 ग्राम पंचायतों में भवन बनेगा।
8- राज्य में प्लास्टिक पार्क बनेगा, केंद्र और राज्य मिकलर बनाएगा पार्क, 40 हेक्टयर पर बनेगा प्लास्टिक पार्क, जमीन हस्तांरण में स्टाम्प शुल्क नहीं लिया जाएगा।
9- सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, उधोग विभाग से सिडकुल को जमीन ट्रासंफर होगी।
10- लैब टेक्नीशियन के 168 पदों पर होगी भर्ती।
11- किसाऊ जल विद्युत परियोजना के लिए 1 करोड़ मंजूर, इस धन से भूकम्प अध्ययन, तकनीकी सेवा, हाईड्रोनिक अध्ययन का काम किया जाएगा।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.