गणेश जोशी ने बदले पूराने सरकार के नियम- एक महिने में बन गए सुपर सीएम-विपक्ष ने जोशी पर साधा निशाना


देहरादून-सैन्यधाम के निर्माण के लिए बनायी गयी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति को प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने निरस्त कर दिया है। जिसको लेकर प्रदेश में सियासत गर्म हैं . विपक्ष ने मामले में सरकार के मंत्रियों पर सवाल खड़ा किया हैं। विपक्ष ने आरोप लगाते हुए सरकार से सवाल किया हैं कि क्या कोई मंत्री मुख्यमंत्री को किसी समिति का अध्यक्ष बना सकता हैं। आपको बताते चले कि प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम के निर्माण के लिए बनायी गयी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति निरस्त करने के बाद अब समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बनाया हैं। जिसपर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं विपक्ष ने यह भी कहा हैं कि पुरानी सरकार के फैसले को मौजूदा कैबिनेट मंत्री बदलने का काम कर रहे हैं। जिससे साफ लगता हैं कि त्रिवेंद्र रावत सिर्फ इस लिए बर्खास्त कर दिए गए थे क्योंकि अंदरूनी कलह था। वही विपक्ष के आरोपों को सरकार ने नकारने का काम किया हैं।