पुलिस का जनता से बैर नहीं-जिसने मास्क नही पहना उसकी खैर नहीं-सीएम रावत ने दिए चालान करने के निर्देश

पुलिस का जनता से बैर नहीं-जिसने मास्क नही पहना उसकी खैर नहीं-सीएम रावत ने दिए चालान करने के निर्देश

electronics



उत्तराखंड मैं लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ।जिसको लेकर शासन प्रशासन ने अपनी कमर कसली पिछले दो तीन दिनों से सैकड़ों की संख्या में कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो रही है।जिसका कारण  लोगों की लापरवाही है , लोगों ने कोरोना को हल्के में लेते हुए ना मास्क पहना और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जिसका परिणाम मिला की कोरोना उत्तराखंड में एक बार बे काबू होता दिख रहा है। शासन प्रशासन के साथ हम सबी की जिम्मेदारी है कि अभी भी हम कोविड के नियमों का पालन करें जिससे हम लॉकडाउन से बच सके

(हम सभी  की जिम्मेदारी-दूर भगाओ कोरोना महामारी) 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,की फेसबुक वॉल से

मुख्यमंत्री श्री Tirath Singh Rawat ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 से बचाव के लिये मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सभी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की रियायत न बरती जाए। प्रमुख बाजारों और भीड़ भाड वाले स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएं। और जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करे, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत चालान करें। एक बार फिर से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को दवाई भी और कडाई भी के लिए प्रेरित किया जाए।

One thought on “पुलिस का जनता से बैर नहीं-जिसने मास्क नही पहना उसकी खैर नहीं-सीएम रावत ने दिए चालान करने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *