अप्रैल में इन 10 दिनों बंद रहेंगे बैंक, आज भी नहीं होंगे काम

 अप्रैल में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज भी नहीं होंगे काम

electronics


देहरादून। एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरूआत हो रही है। महीने की शुरूआत बैंकों की छुट्टियों से होगी। अप्रैल माह में कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। जबकि आज यानी बुधवार को भी बैंकों में जनता से संबंधित कोई काम नहीं होगा।


31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने की वजह बैंक में कर्मचारी तो रहेंगे, लेकिन खाताधारकों के लिए बैंक बंद होंगे। एक अप्रैल को सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग के चलते और दो अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। जबकि आठ दिन साप्ताहिक अवकाश व त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक


बैंकों में छुट्टी

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी


01 अप्रेल- सालाना अकादस की तमनजिंग 02 अप्रैल – गुड फ्राइडे


04 अप्रैल – रविवार


10 अप्रैल – महीने का दूसरा शनिवार


11 अप्रैल – रविवार


14 अप्रैल – डॉ. भीम राव अंबेडकर जयली


18 अप्रैल – रविवार


21 अप्रैल – राम नवमी


24 अप्रैल – महीने का चौथा शनिवार 25 अप्रैल – रविवार


यूनियन्स (यूएफबीयू) के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने बताया कि अप्रैल में बैंकों में 10 दिन का अवकाश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *