बांस और रिंगाल से सुधरेगी प्रदेश की आर्थिकी- यूसर्क चला रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम

बांस एवं रिंगाल उद्यमियों के उत्पादों के मूल्यवर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन

electronics




उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसक) सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून द्वारा सह-सहयोगी संस्था सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्था के सहयोग से राष्ट्रीय हिमालय अध्ययन मिशन (NMIIS), पर्यावरण विकास संस्थान, कोसी कटारमल, अलमोड़ा (GBPIHED), भारत सरकार से स्वीकृत परियोजना के अन्तर्गत दिनांक 27 फरवरी 2021 से 05 मार्च 2021 तक बांस एवं रिंगाल उद्यमियों के उत्पादों मूल्यवर्धन हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नांगल बुलन्दावाला, डोईवाला ब्लॉक देहरादून में किया जा रहा है। इस सात दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन डा० संतन बर्थवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक, एफ.आर. आई.  नेहा (ग्रामप्रधान), एण्डी0 डोभाल, उप निदेशक, प्रदीप डोभाल एवं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डा0 मन्जू सुन्दरियाल द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा रिंगाल बांस शिल्प को नये डिजाईन द्वारा किस प्रकार आगे बढ़ाया जा सकता है व रिंगाल के मूल्य संवर्धन उत्पाद बनाने हेतु सुझाव दिया गया। यूसर्क के निदेशक प्रो0 एन०पी०एस0 लिष्ट के द्वारा प्रशिक्षणों की स्थानीय संसाधनों पर आधारित आजीविका वर्धन हेतु महिला उद्यमियों को आगे आने एवं बांस व रिंगाल के परम्परागत उत्पादों में मूल्यवर्धन करने की आवश्यकता होने का संदेश दिया गया। डा0 बिपिन सती के द्वारा राज्य में बास एवं रिंगाल के उपयोग एवं महत्व पर जानकारी दी गयी।


ग्राम प्रधान  नेहा ने कार्यक्रम को आगे बढाने के लिये हर प्रकार के सहयोग देने की इच्छा प्रकट की। डा0 संतन बर्थवाल वैज्ञानिक, वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा रिंगाल उत्पाद हेतु नसरी लगाने व रिंगाल इसके प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी दी गई।


उक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से मास्टर ट्रेनर मदन लाल, समन्वयक  बीना सिंह डा० बिपीन सती आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में 30 महिला प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है।

One thought on “बांस और रिंगाल से सुधरेगी प्रदेश की आर्थिकी- यूसर्क चला रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *