उत्तराखंड में इन दो आइएएस अधिकारियों को बनाया गया प्रमुख सचिव

राज्य सराकर ने शासन के दो आइएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव बनाया है। इनमें से रमेश कुमार सुधांशु 1997 बैच (उत्तराखंड कैडर) और लालरिन नियना एन फैनई शमिल हैं। दोनों ही अधिकारियों की काबिलियत को देखकर उन्हें प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरुवार शाम शासन ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की स्वीकृति के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। आरके सुधांशु उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं।
