संपत्ति में समान अधिकार की घोषणा पर भाजपा महिला मोर्चा ने जताया आभार

कोटद्वार । भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्थानिय झंडा चौक में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महिला मोर्चा द्वारा संपत्ति में समान अधिकार की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त पर प्रसन्नता जताई गई । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महिला अपने मायके व ससुराल में समान अधिकार मिलने से अब अपने को सुरक्षित महसूस करेगी, अब महिला पति की संपत्ति जैसे खाता खतौनी में महिला का नाम भी उल्लेखित हो सकेगा । इससे जो महिलाएं विधवा, परित्यक्ता एवं निराश्रित है वह भी सरलता से अपने अधिकार प्राप्त कर सकेगी। कार्यक्रम में महिला मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष बीना रावत, भावर मंडल अध्यक्ष पूनम खंतवाल, जिला उपाध्यक्ष रानी नेगी, जिला महामंत्री शशिबाला कैष्टवाल, जिला मंत्री मंजू ज़ख्मोला, जिला मंत्री ममता देवरानी, मंडल महामंत्री उर्वशी अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष पूनम थपलियाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शशि नैनवाल, नीना बेंजवाल, लक्ष्मी, अनीता उपाध्याय, कुसुम नेगी, लक्ष्मी नेगी, सुनीता नेगी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
