पुलवामा हमले में शहीद मोहन लाल रतूड़ी को दिनेश रावत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

देहरादून-

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री दिनेश रावत जी ने शहीद मोहन लाल रतूड़ी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करी व निवास स्थान एमडीडीए कॉलोनी कांवली रोड पर परिजनों से भेंट करी व शहीद मोहनलाल रतूड़ी जी की धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही अपने स्तर पर हर संभव सहयोग का वादा किया।

उपस्थित रहे श्रीमती मधु जैन जी श्री सचिन जैन श्री एस पी सिंह राजकुमार तिवारी श्री विजय चौहान, श्री गंभीर भंडारी, श्री सुनील बिष्ट, श्री शेर सिंह राणा श्री हिम्मत भंडारी, श्री सतेंदर चौहान, श्री देवेंद्र थपलियाल, श्री सौरव व अन्य क्षेत्रवासी।
Explore os melhores cassinos online classificados de 2025. Compare bônus, seleções de jogos e a confiabilidade das principais plataformas para uma jogabilidade segura e recompensadoracassino