- कब होगा आपदा प्रभावित क्षेत्र में काम- हरीश धामी
- जिलाधिकारी से की विधायक हरीश धामी ने मुलाकात
- आपदा प्रभावति इलाके में ही हो आपदा राशि खर्च- धामी

पिथोरागढ़- धारचूला विधायक हरीश धामी की…जिन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से मुलाकात की…और आपदा कार्यों में हो रही हीलहवाली पर सवाल उठाया..धामी ने कहा कि उनके क्षेत्र में आपदा राहत कार्यों को अभी तक फाइऩल नहीं किया गया है..जबकि तीन महीने बाद फिर बरसात शुरू हो जाएगी… और उनके क्षेत्र की आपदा प्रभावित जनता को, फिर से, आपदा का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ जाएगा..धामी की माने तो आपदा राशि का इस्तमाल प्रभावित क्षेत्र में ही होना चाहिए