स्तुति ने पुरस्कार में मिले 2000 रू ऋषिगंगा आपदा पीड़ितों को भेजने का निवेदन डीएम से किया ……….


इस बालिका का नाम स्तुति है। नरेन्द्र नगर की रहने वाली है। इसने टिहरी झील महोत्सव की प्री सिंगिंग (गायन) प्रतियोगिता में तहसील स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इसे 2000 रू की नगद राशि मिली, जिसे इसने मंच पर ही ऋषीगंगा आपदा पीड़ितों के लिए भेजने का निवेदन मंच पर मौजूद डीएम टिहरी को किया …………