जोशीमठ से ताजा अपडेट-वायु सेना का चिनूक पहुंचा जोशीमठ बचाव कार्य चल रहा युद्ध स्तर पर-जानिए पूरी खबर

 जोशीमठ से ताजा अपडेट-वायु सेना का चिनूक पहुंचा जोशीमठ बचाव कार्य चल रहा युद्ध स्तर पर-जानिए पूरी खबर

electronics

तपोवन में तेज तेज तेज हुआ रेस्क्यू अभियान

मौके पर आर्मी एसडीआरएफ एनडीआरएफ आइटीबीपी के जवान मौजूद

मीन टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी

तपोवन मे आपदा से जिन 13 गांवों से संपर्क टूट गया है जिला  प्रशासन के द्वारा यहां पर हैलीकॉप्टर से  राशन के पैकेट डा्प कराये जाएंगे।


इसके लिए राशन के पैकेट तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।

आज प्रातः  भी जे सी बी टनल के अंदर रास्ता खोल रही है क्योंकि अभी भी टनल में मलवा भरा है और रास्ता ब्लॉक है अभी ब्लॉक है,SDRF रेस्क्यूर दस्ता मोके पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

अपना के मद्देनजर कल रात  ही दो भारतीय वायु सेना के C-103 एयरक्राफ्ट एयर फोर्स स्टेशन हिंडन गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को लेकर देहरादून पहुंचे जबकि Mi-7 और एएलएच हेलीकॉप्टर को भी जोशीमठ की ओर रवाना किया गया ।

इसके अलावा एएलएच हेलीकॉप्टर को जोशीमठ में प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए भारतीय वायु सेना के द्वारा भेजा गया है।

 भारतीय वायु सेना के आपदा राहत के अंतर्गत एक C–130 सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट जॉली ग्रांट में देहरादून में रेस्क्यू टीम और भारी उपकरणों सहित उतारा गया है।

रैणि गांव में जल स्तर बढ़ने के कारण गांव को खाली कराया गया है  जल स्तर के कारण कल कार्य में भी बाधा पड़ी है, परंतु राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सेना और पुलिस के जवान डटे हुए है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *