चमोली ग्लेशियर हादसे में अभी तक 2 शव बरामद 100 से 150 लोगों की लापता होने की खबर-जानिए पूरी खबर

चमोली ग्लेशियर हादसे में अभी तक 2 शव बरामद 100 से 150 लोगों की लापता होने की खबर-जानिए पूरी खबर

electronics



 देहरादून। चमोली जनपद में ग्लेशियर और ऋषि गंगा प्रोजेक्ट टूटने के हादसे में 100-150 लोगों (मजदूरों) के लापता होने की खबर है। 2 लोगों के शव अभी तक मिल चुके हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि लापता होने वालों की संख्या 350 तक हो सकती है।

एनडीआरएफ की ओर से बताया गया है 16 लोग सुरंग में फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। कहा गया गया कि जहां हादसा हुआ वहां अब पानी सामान्य है। पानी आगे की तरफ बढ़ चुका है। हो सकता है कुछ लोग उधर उधर हों, उनकी तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ की ओर से कहा गया है शाम तक हादसे से प्रभावित हुए लोगों की स्थिति क्लियर हो सकती है।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने 100-150 लोगों के हादसे में प्रभावित होने की बात कही है। मुख्य सचिव ने कहा कि हादसे की अधिक से अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

One thought on “चमोली ग्लेशियर हादसे में अभी तक 2 शव बरामद 100 से 150 लोगों की लापता होने की खबर-जानिए पूरी खबर

  1. 2025年のランキング上位のオンラインカジノを探索しましょう。ボーナス、ゲームの種類、信頼性の高いプラットフォームを比較して、安全で充実したゲームプレイをお楽しみくださいカジノ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *