पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम रावत से लिया हालत का जायजा-केन्द्र हर संभव करेगा देवभूमि की मदद


असम में रहते हुए, पीएम @narendramodi ने उत्तराखंड की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने CM @tsrawatbjp और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के सम्बंध में मैंने मुख्यमंत्री @tsrawatbjp जी, DG ITBP व DG NDRF से बात की है। सभी सम्बंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी।