Wellnos multispeciality clinic तत्वावधान में जन्म से 18 साल तक की बेटियों के लिए एक निशुल्क जांच की मुहिम का शुभारंभ।

 Wellnoss multispeciality clinic  तत्वावधान में जन्म से 18 साल तक की बेटियों के लिए एक निशुल्क जांच की मुहिम का शुभारंभ।

electronics


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत Wellnoss Multispeciality Clininc के तत्वावधान में जन्म से 18 साल तक की बेटियों के लिए एक निशुल्क जांच की मुहिम का शृभारंभ किया गया। इस मुहिम में 18 साल से कम आयु की बच्चियों का वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा बिना किसी शुल्क के जांच की गई। साथ ही एक्स रे और लैब टेस्ट के खर्च में 10 प्रतिशत की छूट क्लीनिक की ओर से दी गई हैं। Wellnos मल्टीस्पेसिलिटी क्लीनिक के संचालकों ने बताया कि इस महामारी के चलते ये एक बड़ा कदम है। जो भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, वो नि:संकोच  फरवरी तक उठा सकते हैं। 26 जनवरी से आरंभ इस शिविर में बालरोग विशेषज्ञों ने बताया कि कई बार बच्चियों के छोटे-छोटे रोगों के लिए उनके अभिभावकों को अधिक पैसा देना पड़ता है जो कि कभी-कभी अभिभावक देने में असमर्थ नहीं होते हैं, इसलिए क्लीनिक ने जनहित में इस निशुल्क जांच मुहिम की शुरूआत की है, जिसमें वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ रोगियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

पता

C-12, JNS Tower 

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

Nehru colony, 

Dehradun

इस‌ मुहिम में डॉ. सौम्या सिंघल, डॉ. अक्षत मित्तल, डॉ राहुल वशिष्ठ , डॉ. निधि मिमानी,

 डॉ. अमर कुमार, शिवानी पंत लैब इंचार्ज, अनुष्का फार्मेसिस्ट, साक्षी स्टाफ नर्स, जूनेरा रिसेप्शनिस्ट आदि शामिल हुए। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *