दिनेश के लिए देवदूत बने प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुडियाल

 आयुष के लिए देवदूत बने प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुडियाल

electronics


गरीबों के मशीहा के  के नाम से प्रसिद्द डॉक्टर महेश कुड़ियाल ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए …उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड निवासी दिनेश बडोनी के बच्चे की उस वक्त जान  बचाई, जब  वह एम्स ऋषिकेश  और  कोरोनेशन अस्पताल देहरादून से हार कर आ गये थे,दिनभर की थकान और मरीजों आपरेसन के बाद भी उन्होंने बच्चे के सिर में लगी चोट का रात्रि 11 बजे तत्काल ऑपरेशन  कर उसे बचाया जो अब ठीक है। वहीं बच्चे के परिजनों को कहना है कि अगर हमारे बच्चे को उस समय इलाज नहीं मिलता तो व आज इस दुनियां में नहीं होता। उन्होनें डॉक्टर  कुडियाल की इस दरियादिल्ली के लिए उनका धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *