सृष्टि को सीएम बनने का समय मिला सिर्फ दिन एक-जिस में श्रृष्टि ने फैसले लिए अनेक

1 दिन के #मुख्यमंत्री की भूमिका, दौलतपुर की बेटी #सृष्टि_गोस्वामी, जो कुछ समाचार पत्रों में पढ़ा स्वप्न सा प्रेरित करने वाला प्रयास, बाल आयोग को इस आइडिया को मूर्त रूप देने के लिये बहुत-बहुत बधाई। मुख्यमंत्री के रूप में सृष्टि ने कुछ ऐसे आदेश दिये जो हमारी समाज की चिंता को जाहिर करते हैं, मादक पदार्थों, सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा, आगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ विभागीय समीक्षा में पुलों का सेफ्टी ऑडिट का आदेश अनुकरणीय है। मैंने जल संसाधन मंत्री के रूप में डैम्स का सेफ्टी ऑडिट प्रारंभ करवाया था और मुख्यमंत्री बनने के बाद पुलों के सेफ्टी ऑडिट की मुझे याद नहीं रही और आज सृष्टि के मुखार बिन्दु से यह सुनना, जानना बहुत अच्छा लगा। आपदा के दौरान बहुधा महिला-पुरुष सबको एक ही स्थान पर रखा जाता है और सृष्टि ने इस कमी को पकड़ा और मैं समझता हूं, उनके आदेश पर विभागीय आदेश भी निकल जाना चाहिये, ऐसे ही बहुत सारे मामलों में हमारी 1 दिन की बाल मुख्यमंत्री, बहुत प्रभावी दिखी। इस प्रक्रिया से #लोकतंत्र मजबूत होता है, युवाओं में #लोकतंत्र के प्रति अभिरुचि बढ़ती है और मैं समझता हूं कि सृष्टि एक प्रेरणा बिंदु बनेगी और मैं भी हरिद्वार में, सृष्टि के घर जाकर उसे जरूर एक गुलदस्ता देना चाहूंगा।

#Thank_you_Srishti for your wonderful action
