पराक्रम दिवस के रुप में मनाईं गई नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

 सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती को  पराक्रम दिवस के रुप में मनाया गया

electronics



कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बद्रीनाथ मार्ग आदर्श होटल में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती को  पराक्रम दिवस के रुप में मनाया गया, इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल जी ने कहा कि आजाद हिंद फौज में गढ़वाली सैनिकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है जैसे कर्नल बुध्दि सिंह ,कर्नल पित्रशरण रतूड़ी जी का योगदान को सराहा गया । मवाकोट निवासी स्वतंत्रता सैनानी मुरली सिंह रावत जी (102 बर्ष)की दीर्घ-जीवन की कामना की गई। सभी पूर्व सैनिकों ने आंदोलन कर रहे किसानों से अपील की है, कि  26 जनवरी के अवसर पर अराजकता का माहौल न बनाएं । सरकार के सुझाव किसान हित में है अपनी हट को छोड़कर  लोकतंत्र की परिभाषा समझते हुए शान्ति व्यवस्था में सहयोग करें। श्रद्धांजलि देने वालों मैं कैप्टन सी पी डोबरियाल, अनूप बिष्ट , सुभाषचंद्र कुकरेती,  बलवान सिंह रावत,उमेश सिंह चौधरी, सुरवीर खेतवाल, कैप्टन सुरेंद्र सिंह नेगी, कैप्टन हशवन्त सिह बिष्ट,सतेन्द्र सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, कैप्टेन सीपी धोलिया,कैप्टन एस के नोगाईं तेजपाल सिंह बिष्ट मुख्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *