कोटद्वार से श्रीनगर तक एनएच बनेगा डबललेन

(मनोज नौडियाल, कोटद्वार)

कोटद्वार। कोटद्वार से लेकर श्रीनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को अब डबललेन बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान करते हुए पर्याप्त मात्रा में धनराशि भी स्वीकृत करवा दी है।

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि अब कोटद्वार से लेकर श्रीनगर तक डबललेन मोटर मार्ग बनाने के लिए भारत सरकार के रोड ट्रॉसपोर्ट एंड हाईवे विभाग ने धनराशि स्वीकृति करवा दी है। कहा कि डबललेन का मोटर मार्ग बन जाने से लोगों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के लिए लाइफ लाइन साबित होने वाले डबललेन के मोटर मार्ग बन जाने से टूरिज्म व्यवसाय के बढ़ने की उम्मीद भी बढ जायेगी, जिससे पलायन पर भी रोक लग सकेगी। उन्होंने कहा कि कोटद्वार से श्रीनगर तक लगभग 137 किलोमीटर डबललेन की बनने वाली मोटर मार्ग के लिए 883 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गयी है, जिसकी लागत बढ भी सकती है। उन्होंने उक्त मोटर मार्ग के डबलेन स्वीकृत करवाये जाने के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आभार व्यक्त किया। कहा कि मेरठ से लेकर नजीबाबाद तक फोर लेन मोटर मार्ग को भी मंजूरी मिल गयी है।