सीएम त्रिवेन्द्र ने एसा किया काम की अब नहीं लगेगा जाम-त्रिवेन्द्र का काम बोलता है

देहरादून- एनएच 58 पर नवनिर्मित हरिपुरकलां फ्लाईओवर पर आज से वाहन फर्राटा भरने लगे हैं। फ्लाईओवर सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर वाहनों के लिए खोल दिया गया।

अभी देहरादून से हरिद्वार के लिए वाहनों की आवाजाही हो पाई है, जबकि हरिद्वार से आने वाले वाहनों को अभी भी पुराने रेलवे फाटक से आना पड़ रहा है। दूसरे ट्रैक पर शेष रह गए कार्य को तेजी से निपटाया जा रहा है।

बता दें कि रायवाला के जंगल से हरिपुरकलां मुख्य बाजार तक करीब दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर को बुधवार को वाहनों के लिए खोला जाना था। फ्लाईओवर पर फाइनल काम के चलते यह वाहनों के लिए नहीं खुल पाया। दो दिन पहले ट्रायल कर हाईवे प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया था