जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण-जानिए पूरी खबर

जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने लोकार्पण किया कई योजनाओं का लोकार्पण-जानिए पूरी खबर

electronics

(रैबार पहाड़ जखोली डेस्क)



जखोली। ग्राम पंचायत जखोली लस्या में 15वें वित्त योजना के अंतर्गत ढाई लाख रुपए लागत से निर्मित नागधारा पेयजल स्रोत सुधारीकरण कर प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने लोकार्पण किया है। इस अवसर पर महिला कीर्तन मण्डली टीम ने प्रमुख का जोरदार स्वागत करते हुए कीर्तन व स्वागत गीत गाये हैं। प्रमुख ने गांव में दस लाख रुपये मनरेगा से सामुदायिक भवन व पचास हजार रुपये टीन सैट के साथ ही मत्स्य पालन हेतु हौज बनाने की घोषणा की है। गुरुवार को जखोली गांव में नागधारा पेयजल स्रोत सुधारीकरण के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि गांव के युवक व महिलाएं मिलकर गांव के विकास में

 आगे आयें और विकास योजनाओं की रुपरेखा बनाकर ग्राम पंचायत के माध्यम क्षेत्र पंचायत को उपलब्ध करायें और ब्लाक स्तर से उन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर अंजाम तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागधारा पेयजल सुधारीकरण से गांव में ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट अब पूरी तरह से दूर हो जायेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रीय लोगों से एकजुट होकर विकास कार्यों में सहयोग का आह्वान किया है। इस अवसर कार्यक्रम संचालक शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवसिंह रावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गांव की विकास योजनाओं के विषय में प्रमुख को अवगत कराया है। विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल,राजीव गाँधी पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष क्षेपंस अजय पुण्डीर,क्षेपंस मयाली आशीष नेगी,युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल,कार्यक्रम संचालक शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवसिंह रावत,प्रधान जखोली लखपति देवी,मीडिया प्रभारी विनोद थपलियाल,राजेंद्र सिंह नेगी,बीडीओ जखोली टीएस रावत,अनिल भट्ट,भरत सिंह चौहान,महिला मंगल दल अध्यक्ष वीना देवी,मुकेश कुमार,सत्ये सिंह नेगी,दिगम्बर सिंह नेगी,मनोज चौहान,राजेंद्र चौहान,बलवीर चौहान आदि कई महिलाएं व लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

One thought on “जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण-जानिए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *