मै हूँ बनजारा. गीत ने उत्तराखंड के युवाओं को दी एक नयी पहचान।

 रामरतन सिह पवांर/जखोली/रूद्रप्रयाग

electronics

मै हूँ बनजारा. गीत ने उत्तराखंड के युवाओं को दी एक नयी पहचान।


 ड्रीम्स कम ट्रू रिकॉर्ड व रविंद्र सिंह राठौर द्वारा प्रस्तुत मैं हूं बंजारा गीत जिसको सिंगर गुरमीत राठौर ने गाया है। इसमें सभी कलाकार उत्तराखण्ड से है वहीं इसकी शूटिंग भी उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में हुई है।*

*जानकारी देते हुए ड्रीम्स कम ट्रू रिकॉर्ड के फाउंडर व डायरेक्टर ललित श्रीवास्तव, बताया कि इस गाने में कलाकार हैं रिपुल वर्मा व साक्षी पंवार और इसका संगीत नवीन ध्यानी ने दिया है, इसका डायरेक्शन मोहित व सूरज ने द्वारा किया गया है ।* 

*ललित श्रीवास्तव जी ने बताया कि गाना में बहुत ही प्यारी लव स्टोरी के साथ बनाया गया है। हमने इसमें एक संदेश दिया है जो कि आप यूट्यूब पर गाना देखकर जान पाएंगे। फाउंडर व प्रोड्यूसर रविंद्र सिंह राठौर ने कहा यह रिकॉर्ड लेबल इसलिए खोला गया है जिससे हम भारत के टैलेंट को मौका दे सकें राइटर सिंगर एक्टर्स सबको हम मौका देंगे । उनके टैलेंट के दम पर और हमारी पहली प्राथमिकता देहरादून उत्तराखंड के टैलेंट को होगी उसके बाद पूरे भारत को यह हमारे उत्तराखंड का पहला रिकॉर्ड लेबल है जो पूरे देश विदेश में अपना नाम बनाएगा ।*

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

प्रोजेक्ट में हमारे साथ लच्छू गुप्ता, समाजसेवी योगेश राघव ,कमल राठौर,आदित्य राघव ,गुल्फिशा सिंह राठौर,और बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ,अभिनेता साहिल आनंद , अभिनेता राकेश चतुर्वेदी ,अभिनेता आलोक पांडे जी,अभिनेत्री टीना श्रेत्री उत्तराखण्ड के नम्बर 1 युटयुबर साहिब नूर सिंह ,अभिनेत्री लाकसी पाठक और बॉलीवुड की काफी जानी-मानी हस्तियां और बिजनेसमैन शामिल है ।

समाजसेवी योगेश राघव ने ड्रीम्स कम ट्रू रिकॉर्ड के फाउंडर व डायरेक्टर ललित श्रीवास्तव व रविंद्र राठौर और मै हूँ बंजारा गाने के सिंगर गुरमीत राठौर और इस गाने मे अभिनय कर रहे रिपुल वर्मा और सांक्षी पंवार एवं समस्त टीम को गाने की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाये दी  ।।

One thought on “मै हूँ बनजारा. गीत ने उत्तराखंड के युवाओं को दी एक नयी पहचान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *