उत्तराखंड में मौसम हे बड़ा ठंडा-ना खा सकते मुर्गा न अंडा-बर्ड फ्लू से चिकन के व्यापार में गिरावट


केंद्र सरकार द्वारा कई राज्यों में बर्ड फ्लू के चलते अलर्ट जारी किया गया है। इस खबर के चलते तीर्थ नगरी ऋषिकेश इंदिरा नगर में स्थित मीट व्यवसायियों और अंडा व्यवसायियों के रोजगार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। व्यापारियों का कहना है कि जब से बर्ड फ्लू की खबर आई है लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हमारे व्यापार में लगातार गिरावट आ रही है, 40 से 50% तक की गिरावट इन दिनों में आई है और जिस तरह लगातार व्यापार में गिरावट आ रही है। अब व्यवसायियों का परिवार का पालन पोषण करना काफी मुश्किल हो रहा है। व्यापारियों के चेहरे पर परेशानी देखने को मिल रही है। मीट व्यापारियों का कहना है कि पहले तो करोना महामारी के चलते हम लोग काफी नुकसान झेल रहे थे ।अब बर्ड फ्लू की खबर आते ही लोग दहशत में है।लगातार व्यापार में गिरावट के चलते परिवार पालन पोषण करने में व्यापारियों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।