झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन-देखें पूरी खबर

 झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

electronics

(मनोज नौडियाल, कोटद्वार)


कोटद्वार। सर्दियों की पहली बारिश ने क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ा दी है, वहीं सर्दियों की पहली बारिश ने किसानों के चेहरे भी खिला दिए हैं। सर्दियों की पहली  बारिश से जहां गेहूं की फसल को बहुत लाभ पहुंचेगा वही बागवानी करने वाले किसानों के लिए यह बारिश काफी लाभदायक साबित होगी। सर्दियौ की पहली बरसात ने लोगों को घरों को घरों में कैद होने पर विवश कर दिया है। शादी विवाह वाले घरों में मुसीबतें बढ़ गई हैं, तथा आम जनजीवन पर इसका असर देखने को मिलने लगा है। किसानों के लिए यह बारिश  ही सोना उगलने वाली साबित होगी, गेहूं की फसल को इस समय पानी की सख्त आवश्यकता है। कम पानी वाले क्षेत्रों के किसानों के लिए यह सर्दियों की पहली बारिश काफी फायदेमंद होगी। पशुपालकों के लिए यह बारिश परेशानी खड़ी कर सकती है। कोटद्वार और उसके आसपास के क्षेत्रों में सर्दियों की पहली बारिश ने काफी ठिठुरन बढ़ा दी है लोगों के गरम बंद कपड़े बाहर निकाल दिए हैं इससे गर्म और उन्हीं कपड़े के व्यवसाय के चेहरों पर भी रौनक आ गई है उत्तराखंड में पर्यटन पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ने  देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

One thought on “झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन-देखें पूरी खबर

  1. Khám phá các sòng bạc trực tuyến hàng đầu được xếp hạng năm 2025. So sánh tiền thưởng, lựa chọn trò chơi và độ tin cậy của các nền tảng hàng đầu để có trải nghiệm chơi game an toàn và bổ íchưu đãi tiền thưởng

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *