देहरादून-

नगर निगम देहरादून का नया फरमान, -पालतें हैं कुत्ता तो रहें सावधान

नए वर्ष जनवरी से नगर निगम चलायेगा विशेष अभियान,

ऐसे मकान मालिकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई ,जिन्होंने अपने पालतू कुत्ते का निगम में नही कराया है पंजीकरण,
कार्रवाही में 500 रुपये जुर्माने से लेकर मुकदमे तक की कार्रवाई का है प्रविधान,
नगर निगम ने 2014 में पालतू कुत्तों का पंजीकरण किया था शुरू ,
शहरभर में अभी तक महज 65 कुत्तों का ही हुआ है पंजीकरण,
निगम के एक सर्वे के मुताबिक 980 लोग बिना पंजीकरण के ही अपने घरों में पाल रहे कुत्ता,
शहर में एक अनुमान के अनुसार पालतू कुत्तों की संख्या 50 हजार के करीब,