विधानसभा क्षेत्र से नगर में मेडिकल कॉलेज के गेट एवं रेन बसेरा का विधिवत शिलान्यास करते डॉ धन सिंह रावत

कोटद्वार।सूबे के मा0 उच्च शिक्षा, सहकारिता, डेयरी विकास, प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार ) मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र से नगर में मेडिकल कॉलेज के गेट एवं रेन बसेरा का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने दुरस्त क्षेत्र से आने वाले तीमारदारों के लिए रेन बसेरा का शिलान्यास कर आश्रय की सौगात दी। इसके उपरांत मा0 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में संबंधित अधिकारी/ डॉक्टरो के साथ बैठक कर, मेडिकल कॉलेज, बेस एवं संयुक्त अस्पताल के चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा कर अस्पताल में सुधार लाने हेतु संबंधित चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले 18 नियमित डॉक्टर। जिसको लेकर उपस्थित गणमान्य, श्रीनगर क्षेत्र सहित गढ़वाल के लोगों ने मा0 उच्च शिक्षा मंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, राज्यमंत्री दर्जाधारी अतर सिंह असवाल , मातवर सिंह रावत ,जिला महामंत्री जगत किशोर बर्थवाल, जंग बहादुर रावत, सांसद प्रतिनिधि राकेश ध्यानी ,शशि जुयाल ,अनीता बूढ़ाकोटि, जिला मंत्री जितेंद्र सिंह रावत , श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ,प्रदीप मल, नगर महामंत्री मानव सिंह बिष्ट, पंकज सती, अनूप बहुगुणा , गणेश भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी, पौड़ी गढ़वाल ।
