नामकरण समारोह में फयरिंग करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

 नामकरण समारोह में फयरिंग करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

electronics

(मनोज नौडियाल, कोटद्वार) 



कोटद्वार। लैंसडौन क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित नामकरण समारोह के खुशी के मौके पर फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।आपको बता दे कि विगत शुक्रवार को डेरियाखाल लैंसडौन निवासी 35 वर्षीय माया देवी पत्नी दलबहादुर अपने पति के साथ अपने भांजे के नामकरण समारोह में गई हुई थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने समारोह में अपनी रिवाल्वर से फायर कर दिया, जिसमें गोली महिला के पैर में जा लगी। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया। लैंसडौन थान प्रभारी सम्पूर्णानन्द गैरोला ने बताया कि महिला के पति दल बहादुर द्वारा तहरीर दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर फायरिंग करने वाले व्यक्ति कोटद्वार शिवपुर निवासी गणेश जुयाल पुत्र श्रद्धानन्द जुयाल हाल निवासी सदर बाजार लैंसडौन के खिलाफ आईपीसी की धारा 324,337 व 30 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। तथा जिस रिवाल्वर से फायरिंग की गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है। अपर पुलिस अधिक्षक प्रदीप राय ने बताया कि अभियुक्त की रिवाल्वर लाईसेंसी थी, जिसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को रिर्पोट भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

One thought on “नामकरण समारोह में फयरिंग करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *