03 किलो 100 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुये 02 नशा तस्कर गिरफ्तार

(मनोज नौडियाल, कोटद्वार)

कोटद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौडी गढ़वाल सुश्री पी. रेणुका देवी द्वारा “नशा मुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में नशे की बढ़ती प्रवृति व अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया है,जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, श्री प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रफत अली प्रभारी सी0आई0यू0 व उ0नि0 श्री कमलेश शर्मा मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 1-अभि0 दीपक बिष्ट पुत्र श्री धीरज सिंह बिष्ट नि0 ग्राम मुड़ला पो0ओ0 बल्ली तह0 कोटद्वार पौड़ी उम्र-37 वर्ष, 2-अभि0 सतीश चन्द्र पुत्र स्व0 शेखरानन्द नि0 नियर RTO ऑफिस सिम्बलचौड़ कोटद्वार पौड़ी उम्र-57,को सिद्धबली बैरियर कोटद्वार के पास 03 किलो 100 ग्राम अवैध चरस वाहन संख्या UK-15A-0048 टाटा सूमो के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 310/2020 धारा- 8/20/60(2)NDPS ACT व मु0अ0सं0 311/2020 धारा- 8/20/60(2) NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया की हम पहाड़ो से चरस लाकर कोटद्वार में छात्रों/युवाओं को बचेते थे जिससे काफी मुनापा कमाते थे। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा विगत माह में युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु 40 स्कूल/कोलेज/उच्च शिक्षण संस्थान/ में जागरुकता कार्यक्रम चालाय गया एवं 70 व्यक्ति जो नशा का सेवन करते थे उनके परिजनों की उपस्थिति में उनकी काउसलिंग की गयी। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है, अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्दन हेतु 2500/- रूपये का नगद पारितोषिक दिया गया।

आप सभी से निवेदन है कि यदि आपको नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना मिलती है या कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने में दे ताकि हम नशे पर रोक लागाकर एक नशामुक्त समाज बना सकें।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-अभि0 दीपक बिष्ट पुत्र श्री धीरज सिंह बिष्ट नि0 ग्राम मुड़ला पो0ओ0 बल्ली तह0 कोटद्वार पौड़ी उम्र-37 वर्ष अभि0 सतीश चन्द्र पुत्र स्व0 शेखरानन्द नि0 नियर RTO ऑफिस सिम्बलचौड़ कोटद्वार पोड़ी उम्र-57
बरामद माल:-03 किलो 100 ग्राम चरस
2. वाहन संख्या UK-15A-0048 टाटा सूमो
पंजीकृत अभियोग:-मु0अ0सं0 310/2020 धारा- 8/20/60(2)NDPS ACT मु0अ0सं0 311/2020 धारा- 8/2
पुलिस टीमः-श्री विकास अवस्थी तहसीलदार कोटद्वार श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार
श्री रफत अली प्रभारी UIU/ADTF कोटद्वार पौड़ी उ0नि0 श्री कमलेश शर्मा प्रभारी पुलिस चौकी कलालघाटी
हे0का0 27 नापु0 सुशील कुमार CIU कोटद्वार कानि0 163 नापु0 देवेन्द्र सिंह CIU कोटद्वार कानि0 211नापु0 हरीश लाल CIU कोट्द्वार कानि0 440 नापु0 अमरजीत CIU कोटद्वार
कानि0 218 नापु0 आबिद अली CIU कोटद्वार कानि0 18 नापु0 बीर बहादुर सिंह कानि0 389 नापु0 गजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificanteoferta de bono