रामरतन सिह पवांर/जखोली

भारतीय जनता पार्टी का उखीमठ मंडल तथा तल्ला नागपुर का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सम्मापन।

दिनांक 8 नवंबर2020 को भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के निर्देशन व जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल एवं जिला प्रशिक्षण प्रमुख वाचस्पति सेमवाल तथा संपूर्ण प्रशिक्षण टीम की देखरेख में जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ मंडल में तथा तल्ला नागपुर मंडल में दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविरों का समापन हुआ एवं सतेरा खाल मंडल में 2 दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ ऊखीमठ मंडल में विषय वक्ता के रूप में श्री कमलेश उनियाल प्रदेश सह मीडिया प्रभारी , अजेय कुमार जी प्रदेश संगठन महामंत्री, बलवीर गुनियाल प्रदेश मंत्री तथा विजय कप्रवाण विधानसभा पालक के साथ कार्यक्रम अध्यक्ष विजय राणा ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई , दिनेश बगवाड़ी जी एवं श्री अनुसूया प्रसाद भट्ट रहे । इसी प्रकार तला नागपुर मंडल में विषय वक्ता के रूप में श्रीमती शैला रानी रावत पूर्व विधायक, श्री अजय सेमवाल जी पूर्व जिला महामंत्री, श्रीमती सरला खंडूरी सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा, भरत सिंह चौधरी जी विधायक रूद्रप्रयाग के साथ श्री घनश्याम पुरोहित, राजेंद्र सिंह बिष्ट जी, श्री प्रमोद पांडेय जी एवं आदित्य राम पुरोहित जी सत्र अध्यक्ष के रूप में रहे । सतेराखाल मंडल मे विषय वक्ता के रूप में भरत सिंह चौधरी विधायक रूद्रप्रयाग, आशुतोष किमोठी , पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, श्री अजय सेमवाल पूर्व जिला महामंत्री एवं श्री बृज भूषण गैरोला , राज्यमंत्री के साथ सत्रों की अध्यक्षता जीत सिंह मेवाल, प्रहलाद सिंह गुस श्री लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल तथा सचेद्र सिंह रावत जी ने की

*इस प्रकार आज रुद्रप्रयाग जनपद में भाजपा के 2 मंडलों में बड़े धूम धाम तथा संगठनात्मक एवं उत्साह से दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविरों का समापन हुआ तथा एक मंडल में शुभारंभ हुआ जनपद के सभी मंडल प्रशिक्षण में प्रतिभागियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया जा रहा है तथा विषय वक्ताओं के द्वारा भी 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव, भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व, पिछले 6 वर्षो में हुए अंत्योदय प्रयत्न, सुरक्षा सामर्थ के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा, हमारी विचारधारा हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका सोशल मीडिया का उपयोग एवं व्यक्तित्व विकास, हमारा विचार परिवार भाजपा का इतिहास एवं विकास,, प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां एवं राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि व भाजपा की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर पार्टी के समर्पित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को विस्तार से ज्ञान प्रदान किया जा रहा है आज ऊखीमठ मंडल के प्रशिक्षण में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार जी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का पूर्ण वृत्त लेते हुए प्रशिक्षण में आज तक दिए गए विषयों पर प्रश्न उत्तर भी प्रतिभागियों से किया गये एवं लगभग सभी विषयों पर विस्तार से अपने सत्र में गरिमा में व्याख्यान दिया गया इसके साथ ही ऊखीमठ मंडल मे कमलेश उनियाल जी का उद्बोधन भी प्रेरणादायक एवं ज्ञानप्रद रहा । इनके साथ ही श्रीमान भरत सिंह चौधरी ,श्रीमान बृजभूषण गैरोला श्रीमान ऋषि प्रसाद सती श्रीमान बलवीर गुनियाल श्रीमती सरला खंडूरी जी श्रीमती शैला रानी रावत एवं डॉ आशुतोष किमोठी एवं श्री अजय सेमवाल जी व श्री विजय कप्रवाण जी का उद्बोधन भी प्रेरणादायक एवं ज्ञान प्रद रहा। सतेराखाल मंडल में प्रशिक्षण सुभारम्भ के दौरान भरत सिंह चौधरी जी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का वृत भी लिया गया । भाजपा जिला प्रशिक्षण प्रमुख वाचस्पति सेमवाल एवं जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल ने संपूर्ण प्रशिक्षण टीम की ओर से ऊखीमठ एवं तल्ला नागपुर मंडल के अध्यक्ष संयोजक एवं उनकी पूरी टीम को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समपूर्ण करने पर तथा सतेराखाल मंडल के अध्यक्ष एवं संयोजक तथा उनकी पूरी टीम को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.