विधायक पौड़ी ने केक काटकर और सेवा सप्ताह कर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)

पौड़ी-पौड़ी विधायक मुकेश कोली व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्दमदिन के अवसर में शहर के मुख्य बाजार में झाडू लगाकर व पौध रोपण कर नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मनाया और शहर भर में स्वच्छता अभियान और पौध रोपण अभियान चलाया गया इस दौरान पौड़ी विधायक भी शहर भी सडको पर गंदगी साफ करने के लिये झाडू मारते नजर आये विधायक मुकेश कोली ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वछता मिशन को देशवासियों को मिलकर पूरा करना होगा और अपने आस पास हर बार खुद ही स्वच्छता का ख्याल रखना होगा जिससे स्वच्छता अभियान पर्यावरण को स्वच्छ रखने में एक अहम भूमिका निभायेगा बीजेपी विधायक मुकेश कोली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं उनका लगाव उत्तराखण्ड के प्रति काफी अच्छा रहा है जो कई बार उन्हे कई बार उत्तराखण्ड खीच लाता है उनकी इस छवि की तरह की देश को साफ रखा जाये तो इससे बडी सौगात देश को देशवासी दे सकते हैं विधायक मुकेश केाली ने बताया कि कोविड पेसेंट को भी फल वितरित कर प्रधानमंत्री का जन्म दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व प्रधानमंत्री को बधाई देकर मनाया है।
