युवाओं ने उठाया स्वरोजगार के लिए कदम पौड़ी में दिखी इसकी बनगी

 

युवाओं ने उठाया स्वरोजगार के लिए कदम पौड़ी में दिखी इसकी बानगी

electronics

(कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी)

पौड़ीकोरोना काल में अपने गांव लौटे प्रवासी युवाओं ने स्वरोजगार को लेकर कदम उठाए है। पौड़ी से करीब 7 किमी दूर केवर्स गांव में प्रवासी युवा ने पहाड़ी शैली में रिजार्ट खोला है। प्रवासी युवा की इस पहल की स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी सराहना करते हुए पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। प्रवासी युवा का कहना है कि  भविष्य में स्थानीय युवाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। कोरोना महामारी के चलते दिल्ली से केवर्स गांव लौटै युवा मनमोहन सिंह रावत ने गांव में ही खाली पड़ी करीब 50 नाली जमीन में द हिल्स कैंपिंग एंड फास्ट फूड प्वाइंट रिजार्ट खोला है। पौड़ी से 7 किमी दूर केवर्स गांव में खुले इस रिजार्ट में पर्यटकों को पहाड़ी शैली के रिजार्ट के साथ ही पहाड़ी व्यंजन, योगा, ट्रेकिंग के साथ ही विभिन्न साहसिक  गतिविधियों की सुविधा भी मिलेंगी। साथ ही बच्चों के लिए भी यहां पर पर खेल गतिविधियां संचालित की जाएंगी। मनमोहन ने बताया कि यहां पर आने वाले पर्यटकों को उनकी पंसद का भोजन भी मिलेगा। बताया कि अभी यहां पर एक स्थानीय युवा सतेंद्र सिंह रावत को भी रोजगार दिया गया है। भविष्य में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। रविवार को रिजार्ट का उद्घाटन करते हुए नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि प्रवासी युवा मनमोहन रावत ने स्वरोजगार को लेकर अच्छी पहल की है। कहा कि पौड़ी व उसके आसपास क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद है। उन्होंने प्रवासी युवा मनमोहन को हर संभव मदद व विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कैलाश सिंह रावत, बीडीसी सदस्य विनोद बिष्ट, जसवंत रावत, जगमोहन सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *