उत्तराखंड में डिफेंस प्रोडक्शन पॉलिसी के तहत डिफेंस से सम्बन्धित उपकरणों के उत्पादन की संभावना पर सीएम रावत व औद्योगिक सलाहकार डॉ पंवार ने ली एक जरुरी बैठक

डिफेंस प्रोडक्शन पॉलिसी के तहत डिफेंस से सम्बन्धित उपकरणों के उत्पादन की  संभावना पर सीएम रावत व औद्योगिक सलाहकार डॉ पंवार ने ली एक जरुरी बैठक

electronics



मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में डिफेंस प्रोडक्शन पॉलिसी के तहत डिफेंस से सम्बन्धित उपकरणों के उत्पादन की संभावनायें तलासे जाने के निर्देश सम्बन्धित आधिकारियों को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने डिफेंस से सम्बन्धित उपकरणों के प्रोडक्शन हेतु इस क्षेत्र की फर्मों को प्रदेश में अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही डिफेन्स प्रोडक्शन पार्क की स्थापना के सम्बंध में भी कार्य योजना बनाये जाने की बात कही। 
मुख्यमंत्री ने बुधवार को सचिवालय में इस सम्बंध में औद्योगिक सलाहकार  डॉ के एस पंवार अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव वित्त श्री अमित नेगी एवं एम.डी सिडकुल श्री एस.ए मुरूगेशन के साथ विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड डिफेंस मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में डिफेंस सहित पब्लिक सेक्टर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजनेस डेवलपमेंट से सम्बन्धित कार्य करने वाली फर्म केवीआर सॉल्यूसन के कर्नल एस कौशल द्वारा प्रदेश में इसकी सम्भावनाओं पर प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों से राज्य हित में इस सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही के भी निर्देश दिये हैं।

One thought on “उत्तराखंड में डिफेंस प्रोडक्शन पॉलिसी के तहत डिफेंस से सम्बन्धित उपकरणों के उत्पादन की संभावना पर सीएम रावत व औद्योगिक सलाहकार डॉ पंवार ने ली एक जरुरी बैठक

  1. สำรวจคาสิโนออนไลน์ที่ได้รับการจัดอันดับดีที่สุดในปี 2025 เปรียบเทียบโบนัส ตัวเลือกเกม และความน่าเชื่อถือของแพลตฟอร์มชั้นนำเพื่อการเล่นเกมที่ปลอดภัยและคุ้มค่าข้อเสนอโบนัส

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *