देहरादून

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ गया कुछ बीते दिनों से उत्तराखंड में कोई करोना का नया मरीज सामने नही आया था पर आज एक नया मरीज हरिद्वार
ज़िले में कोरोना का मिला हैं। कोरोना संक्रमित 62 मरीजों में से 45 स्वस्थ हो चुके हैं बाकी मरीज चिकित्सकों की निगरानी में अस्पतालों में भर्ती हैं।
रुड़की तहसील के इमलीखेड़ा- खेती का रहने वाला है व्यक्ति। फिलहाल एम्स-ऋषिकेश में भर्ती है पीड़ित। सर्दी- बुखार की शिकायत पर ऋषिकेश एम्स में स्वयं जांच कराने पहुंचा था पीड़ित