मां कुंजापुरी के भक्तों के लिए खुशखबरी 7 से 13 अक्टूबर तक होगा 45 वें कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला का भव्य आयोजन

ओम रमोला ,टिहरी

electronics
सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार

टिहरी- प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल तथा जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की मौजूदगी में नरेंद्रनगर तहसील सभागार में प्रदेश का सुप्रसिद्ध 45 वें कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले की बैठक आयोजित की गई
मेला 7 से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा ऐंकर प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल व जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने तहसील सभागार नरेंद्रनगर में प्रदेश का जाना माना सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ 45 वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की बैठक ली। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि,गणमान्य व्यक्ति तथा जिला स्तर के डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद थे, मेला समिति के प्रमुख संरक्षक और क्षेत्र में विधायक सुबोध उनियाल ने बैठक में सभी को आश्वस्त किया कि मेले के भव्य आयोजन में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी,मेले को भव्य रूप देने व सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए लगभग डेढ़ दर्जन विभिन्न समितियों का गठन किया गया, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि यह मेला विगत 44 वर्षों से सभी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, सुबोध उनियाल ने कहा कि विगत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते यह मेला आयोजित नहीं हो पाया था, कहा कि आध्यात्मिक,सांस्कृतिक व पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, जिला अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले के सफल संचालन के लिए जो कार्य जिस भी विभाग को सौंपा गया है वे पूरा मनोयोग के साथ अपने कार्य का संपादन करें, ताकि मेले की भव्यता बनी रहे।
इस मौके पर नगर पालिका नरेंद्रनगर के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, नगर पालिका ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी,ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी,मेला समिति के सचिव व उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी सहित विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

One thought on “मां कुंजापुरी के भक्तों के लिए खुशखबरी 7 से 13 अक्टूबर तक होगा 45 वें कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला का भव्य आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *