पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने किया जखोली ब्लॉक के गाँवो का भ्रमण।

रामरतन सिह पंवार/जखोली

electronics

जखोली- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम लगातार जारी है
ज्ञात हो कि 30 सितंबर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने मयाली मे सस्ते गल्ले के गोदाम मे मे पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति द्वारा अपने माँगो के लिए क्रमिक अनशन को जारी रखने के समंध एक बैठक का आयोजन किया जा रहा था जिसमे कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी पूरे दल बल के साथ समर्थन देने मयाली गोदाम मे पहुंची, बैठक मे उपस्थित सस्ता गल्ला विक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मी राणा ने कहा कि जब तक सरकार राशन विक्रेताओं की माँग नही मान पूर्ण रूप से मान नही लेती तब तक काग्रेस पार्टी आपके साथ बराबर खड़ी रहेगी शुक्रवार को उन्होंने मयाली,ममणी, गोर्ती नौसारी, त्यूँखर आदि गाँवो का भ्रमण कर लोगो से जन सम्पर्क कर समस्याएं सुनी भ्रमण के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने त्यूँखर गाँव मे पूर्ण जेष्ठ उपप्रमुख चैन सिह पवांर के घर मे जाकर उनकी माता जी के पित्री भोज मे भी शिरकत की क्षेत्र भ्रमण के दौरान रूद्रप्रयाग की नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंकवाण पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिह झिंकवाण. काग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथाण,ब्लाक काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी,प्रदीप जोशी सहित काग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:  दवाईयां-मेडिकल सहायता लेकर सहस्त्रधारा पहुँची एसजीआरआर यूनिवर्सिटी एवम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम

One thought on “पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने किया जखोली ब्लॉक के गाँवो का भ्रमण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *