थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत हुए डबल मर्डर का खुलासा, घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त
दिनांक 29-09-2021 को भी सुभाष शर्मा निवासी ग्राम पौलास प्रेमनगर के द्वारा माध्यम से यांना प्रेमनगर को सूचना दी कि उनकी पत्नी उन्नति शर्मा तथा उनका नौकर श्याम पराज थापा नहीं मिल रहे हैं। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय बीता कर्मचारीगणो के श्री सुभाष शर्मा के निवास पर पहुंचे तथा श्री सुभाष शर्मा से आवश्यक जानकारी लेते हुए उनके घर के आस-पास उन्नति शर्मा तथा नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा की खोजबीन की गयी, खोजबीन के दौरान पुलिस टीम को उक्त दोनो गुमशुदा लोगों के शव घर के पीछे किचन के पास पन्नी से ढककर छिपाये हुए मिले। जिसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारीगणों को दी गयी। घटना के सम्बन्ध में भी सुभाष शर्मा के द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अवसं0- 228/21 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रेमनगर क्षेत्र में हुए इस दोहरे हत्याकाण्ड की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा स्वयं घटनास्थल पर जाकर मौके पर अधिकारियों से घटना के सम् गयी तथा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर महोदय पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर तथा क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृता में अलग-अलग टीमों का गठन किया ग टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास केनकाल्विंग कर आवश्यक साध्य सकलम की कार्यक की गयी। साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में क्षेत्र की वस्त्र लोगों व निर्माणकार्य में लगे मजदूरों से गहनतापूर्वक पूछताछ की गयी। इसके अतिरिक्त एक टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन के दौरान पुलिस टीम को कुछ संदिग्गा व्यक्तियों की फुटेज प्राप्त हुई, जिनके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। घटना सम्बन्ध में वादी श्री सुभाष शर्मा से पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि आदित्य नाम का एक लडका कुछ दिन पूर्व उनके घर पर नौकरी मांगने के लिये आया था. परन्तु उन्नति शर्मा द्वारा घर पर पूर्व से ही एक नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा के होने तथा किसी अन्य व्यक्ति की आवश्यकता न होने की बात कहकर उसे मना कर दिया और उसे कहीं और काम दिलाने की बात कही। पुलिस टीम द्वारा आदित्य के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि आदित्य के द्वारा अपने रिश्तेदारों अन्य लोगों से काफी पैसे उधार लिये गये है तथा आर्थिक तंगी के कारण उसके द्वारा पूर्व में भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था। घटना के बाद दिनांक 30-09-2021 को वह बीमारी का बहाना बनाकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती हुआ था। जहां से वह दूसरे दिन दिनांक 01-10-2021 को डिस्चार्ज हो गया। सीसीटीवी फुटेजो से प्राप्त संदिग्ध हुलिये का आदित्य के हुलिये से मिलान करने पर वह उससे मिलता जुलता प्रतीत हुआ। जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्धता के आधार पर आदित्य को हिरासत में लिया गया। आदित्य से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 29-09-2021 को श्रीमती उन्नति शर्मा व उनके नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा की हत्या करना स्वीकार किया गया। जिस पर अभियुक्त को दिनांक: 01-10-2021 की रात्रि को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे की राड को श्री सुभाष शर्मा के घर के पीछे जंगल से तथा अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने गये कपड़ों को अभियुक्त के घर के पास से बरामद किया गया। अभियुक्त को समय से मां० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
: आदित्य पुत्र स्व० श्री सुरेन्द्र निवासी खावडवाला थाना गढ़ी कैन्ट देहरादून उम्र 20 वर्ष पूछताछ का विवरण: पूछताछ में अभियुक्त आदित्य द्वारा बताया गया कि मैं अपने घर पर अपनी माताजी के साथ रहता हूँ। पूर्व में मैं गढ़ीकैंट में किराये के मकान में रहकर आर्मी में जाने की तैयारी करता था। कोटद्वारा में आर्मी की भर्ती के दौरान मैने दौड पास कर ली थी, परन्तु हाथ में टेनट्यूड कट होने के कारण में मेडीकल मे बाहर हो गया। उसके पश्चात मैने गढी कैंट का मकान छोड़ दिया और खबडवाला में पट्टे की भूमि पर टीन शेड लगाकर अपनी मां के साथ रहने लगा। पूर्व में एक बार मैने उन्नति शर्मा के धर चार से पांच दिन तक काम किया, जहां से मुझे 500 प्रतिदिन के हिसाब से पैसे मिले। उसके पश्चात मै दोबारा उन्नति शर्मा के घर पर गया, और उनसे घर पर काम देने की बात कही तो उन्नति शर्मा द्वारा बताया गया कि हमारे घर पर
की समय से श्याम उर्फ राजकुमार थापा नौकर का काम करता है और हमे अभी किसी अन्य काम वाले की आवश्यकता नहीं है। फिर उसके बाद दिनांक : 26-09-2021 को में पुन काम मांगने के सिलसिले मे उन्नति शर्मा से मिलने के लिये उनके घर पर गया और गेट से उन्नति शर्मा को फोन किया तो उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया। इसी दौरान नौकर श्याम थापा गेट पर आया और उन्नति शर्मा को घर के बाहर आदित्य के आने की सूचना दी। उन्नति शर्मा द्वारा पुन: मुझे घर पर कोई काम न होने सम्बन्ध में बताते हुए मे एक दुकान में काम दिलाने की बात कही गयी तथा वह मुझे उक्त दुकानदार के पास लेकर गयी। दुकानदा द्वारा मुझे बताया गया कि वह मुझे रहने के लिये अपने स्टोर में ही एक बेड दे देगा, परन्तु मेरे द्वारा उसे बताया गया कि मेरे साथ मेरी माताजी भी रहती है, जिस कारण मै उक्त स्टोर में नहीं रुक सकता। जिसक पश्चात हम फुलसेनी से वापस आ गये। उसके बाद से ही मुझे लगने लगा कि जब तक मैडम उन्नति शर्मा के घर पर उनका नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा तब तक मुझे उसे घर में कोई काम नहीं मिल सकता। जिस पर मैंने श्याम थापा को रास्ते से हटाने के लिये उसकी हत्या की योजना बनाई और योजना के मुताबिक दिनांक : 29-09-2021 को प्रात: 04:00 बजे में घर उसफेदल चलकर जंगल के रास्ते होते हुए उन्नति शर्मा को बंगले के पास पहुंचा तथा वहा से मैंने बगले का सेट फांदकर घर के परिसर में प्रवेश किया। परिसर में आने के बाद में किचन के रास्ते घर के अन्दर जाने का प्रयास कर ही रहा था कि मुझे किचन के बाहर श्याम उर्फ राजकुमार थापा मिल गया, इससे पहले कि श्याम मुझसे कुछ कह पाता मैने बिना देरी किये वहीं जमीन पर पड़ी एक लोहे की राड उठाकर उसके सिर पर उससे दो बार प्रहार किया, जिससे वह मौके पर ही गिर गया। इसी दौरान घर की मालकिन उन्नति शर्मा किचन से बाहर आयी तो में दीवार की आड़ में छिप गया, उन्नति शर्मा नौकर श्याम थापा की हालत देखकर चिल्लाई इसी दौरान उसने मुझे भी देख लिया था और वापस घर के अन्दर जाने के लिये वह जैसे ही मुडी तो मेरे द्वारा लोहे की रॉड से उसके सिर के पिछले हिस्से में बार किये गये जिससे वह वहीं नीचे गिर गयी। उसके बाद मैंने दोनों का गला दबाकर यह सुनिश्चित किया कि यह दोनो मर गये हैं और लोहे की रॉड को वही से पीछे जंगल की ओर फेंक दिया। उक्त का मैने पास मे पड़ी चमकीली पन्नी से ढक दिया और दीवार फांदकर मैं वहां से जंगल के रास्त हुए अपने घर स आ गया। घर पर मैने अपने कपडे बदले और उन कपड़ों को एक पालीथीन में डालकर घर के पास ही सुपा दिया। अगले दिन जैसे ही मुझे आभास हुआ कि पुलिस को घटना की जानकारी हो गयी है जो बचत के लिए। योजनाबद्ध तरीके से में खून के दस्त लगने का बहाना बनाकर 108 के माध्यम से दून असताल में भर्ती हो

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.