इश्क में हत्यारा बना आशिक

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस पड़ताल में प्रथम दृष्टया एकतरफा प्यार का मामला निकलकर सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों युवक स्टील के बक्से बनाने का काम करते हैं. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. युवकों की निशानदेही पर ही पुलिस शव तक पहुंची. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही लड़की की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया था. दरअसल, गिरफ्तार एक युवक लड़की से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन लड़की उसे पसंद नहीं करती थी. ऐसे में उसका दूसरा साथी लड़की को बहला फुसलाकर इंदिरा नगर के जंगल किनारे ले गया, जहां दोनों युवकों ने गला घोंटकर लड़की की हत्या कर दी.मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की घर नहीं पहुंची और परिवार वालों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. लड़की बीते 29 सितंबर से ही लापता थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की. कई सीसीटीवी खंगाले गए और कई इलाकों पर सर्च भी किया गया. जांच के दौरान इन दो युवकों का नाम सामने आया. पुलिस की सख्ती के बाद दोनों ने जुर्म कबूला.

electronics
ये भी पढ़ें:  22 हजार उपनल कर्मचारियों की हड़ताल ने बढ़ाई धामी सरकार की मुसीबत, स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर कई विभागों की सेवा ठप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *