विकास की डगर सीएम का नेक इरादा-सीएम धामी ने निभाया आंगनवाड़ी बहनों से किया वादा

कोरोना काल में 33297 आंगनवाड़ी कर्मियों द्वारा समर्पित भाव से किये गए कर्तव्य पालन के लिए की गयी 1000/- प्रति कर्मी प्रोत्साहन राशि की घोषणा, रक्षाबंधन के अवसर पर दी जाने वाली 1000/- प्रति कमी की भेंट राशि तथा 5 माह तक रु0 2000/- प्रति कर्मी (कुल रू0 10000/-) की घोषणा का क्रियान्वयन आज दिनांक 12/10/2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को एक साथ धनराशि का ऑनलाइन DBT के माध्यम से अंतरण एक क्लिक पर किया गया। इस प्रकार सभी 33297 आंगनवाड़ी कर्मियों को उक्त घोषणाओं में कुल रु0 40 करोड़ की धनराशि दी जायेगी | 100000001

electronics

ध्यातव्य है कि

  1. मा० मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 240 के द्वारा कोविड 19 रोकथाम एवं बचाव कार्य हेतु आंगनवाड़ी कर्मियों को प्रोत्साहन
ये भी पढ़ें:  आज की बड़ी खबर हाईकोर्ट से निर्वाचन आयोग को लगा झटका

स्वरूप 1000/- प्रति आंगनवाड़ी कर्मों भुगतान की घोषणा की गयी थी। 2. फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में आंगनवाड़ी कर्मियों की भूमिका एवं महत्ता को दृष्टिगत पुनः मा० मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 375 के द्वारा कौविड 19 रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्यरत प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्त्री एवं सहायिका को प्रोत्साहन स्वरुप पांच माह तक ₹2000/- प्रति माह धनराशि के भुगतान की घोषणा की गयी थी, जिसके अंतर्गत माह सितम्बर 2021 की धनराशि अक्टूबर माह में अक्टूबर की नवम्बर, नवम्बर माह की धनराशि दिसंबर, दिसंबर माह की धनराशि जनवरी 2022 एवं जनवरी माह की धनराशि फरवरी 2022 निदेशालय स्तर से ऑनलाइन सीधे आगनवाडी कर्मियों के खातों में अंतरित की जाती रहेंगी।

  1. इसके साथ ही मा० मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 377 के द्वारा आंगनवाड़ी कर्मियों को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रोत्साहन
ये भी पढ़ें:  दून को मिली आधुनिक ऑटोमैटिक पार्किंग जिलाधिकारी संविन बंसल की मेहनत रंग लाई

राशि स्वरूप रू0 1000/- प्रति आंगनवाडी कार्मिक देने की घोषणा भी की गयी थी। विभाग द्वारा उक्त तीनों घोषणाओं का क्रियान्वयन करते हुए चरणबद्ध रूप से 33297 आंगनवाडी कर्मियों को कुल ₹40 करोड़ की धनराशि प्रोत्साहन स्वरुप वितरित की जायेगी।

इस अवसर पर मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि मा० प्रधान मंत्री जी के डिजिटल इंडिया की भावना के अनुरूप सभी कर्मियों को एक साथ ऑनलाइन अंतरण से समय की बचत के साथ साथ पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा। आंगनवाड़ी कर्मियों के द्वारा बच्चों एवं माताओं के कल्याण के लिए पूर्ण मनोयोग से किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा उनके कल्याण हेतु सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जाने आश्वासन भी दिया गया। इस अवसर पर मा० कैबिनेट मंत्री महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास रेखा आयो द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा गया कि आंगनवाडी कर्मों विभाग की रीढ़ है जो विभाग की सभी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाते हुए न केवल विभाग की अपितु सरकार की छवि को भी बेहतर बनाने का कार्य कर रही हैं। इसलिए सरकार उनकी समस्याओं पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें:  पंचायत चुनाव से बड़ी खबर राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया बड़ा फैसला

इस अवसर पर विभागीय सचिव हरि चन्द्र सेमवाल, उपनिदेशक डॉ0 एस0 के0 सिंह एवं राज्य परियोजना अधिकारी डॉ० अखिलेश कुमार मिश्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा Indusind बैंक के स्टेट हेड संदीप सेमवाल व अन्य उपस्थित रहे। ऑनलाइन DBT अंतरण में Indusind बैंक द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *