मिलावटखोरों पर मंत्री धन सिंह रावत ने कसा शिकंजा

मिलावटखोरी रोकने के लिए बनायें एक्शन प्लानः डॉ. धनसिंह रावत

electronics

स्वास्थ्य मंत्री ने ली खाद्य संरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

त्योहारी सीजन के मध्यनज़र प्रदेश की सीमाओं पर चैकिंग के निर्देश

त्योहारी सीजन के मध्यनज़र प्रदेश की सीमाओं पर विशेष चैकिंग अभियान चालने के लिए खाद्य संरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही राज्यभर में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है। ताकि प्रदेशवासियों को मिलावटखोरी से बचाया जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में खाद्य संरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने तथा राज्य की अन्य प्रदेशों से लगी सीमाओं पर सघन अभियान चलाकर नकली मावा, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पादों की जांच कर मिलावटखोरी रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए दो सप्ताह के भीतर ठोस एक्शन प्लान तैयार कर कार्रवाही करें। विभागीय मंत्री ने खाद्य संरक्षा विभाग के अंतर्गत खाद्य निरीक्षकों, लैब टेक्नीशियनों एवं सपोर्टिंग स्टाफ के दर्जनों रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति के जरिये भरने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय धराली उत्तरकाशी आपदा पीडितों को पहुंचाएगा राहत

खाद्य संरक्षा आयुक्त एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पाण्डे ने बताया कि विभाग में वरिष्ठ खाद्य निरीक्षकों, खाद्य निरीक्षकों एवं सपोर्टिंग स्टाफ के दो दर्शन से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। जिनमें से कुछ पद प्रोन्नति तथा कुछ सीधी भर्ती से भरे जाने हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में दुकानों के पंजीकरणएवं खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच, डेयरी एवं मिष्ठान भण्डार, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे, फल-सब्जी, मटन-चिकन की दुकानों में साफ-सफाई का निरीक्षण के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में खाद्य संरक्षा उपायुक्त जी.सी. कण्डवाल ने विभागीय ढांचा सहित विगत वर्षों में किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतिकरण दिया।

One thought on “मिलावटखोरों पर मंत्री धन सिंह रावत ने कसा शिकंजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *