जखोली- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी महिला कांग्रेस कमेटी सुश्री लक्ष्मी ‌राणा ने रविवार को  सिलगढ़ पट्टी  के ग्राम कुरछोला एवं  चोपड़ा का भ्रमण कर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याओं से रूबरू हुई तथा जनता को कांग्रेस की नीतियों के बारे में अवगत कराया और क्षेत्र की समस्याएं भी सुनी। साथ ही भाजपा के शासन मे जनता को हो रही परेशानियों के बारे मे लोगो के हाल चाल जाना। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री राणा ने बताया कि भाजपा सरकार के इस पांच वर्ष के शासन काल मे जनता को केवल दुख के सिवाय और कुछ नही मिला,आज पढे लिखे नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त हो चुके है जिससे अब जनता भाजपा से मुंह मोड़ने लगी है और अब जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि। सरकार की इस जनविरोधी नितियो के खिलाफ जनता मे भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

electronics

   सुश्री लक्ष्मी राणा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो   से मुलाकात कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव  मे जनता इस डबल इंजन की सरकार को  मुंह तोड़ जबाव देगी।जिससे कि मुझे विश्वास है कि ‌हम 2022 कांग्रेस की सरकार बनाने सफल होंगे। मे  इस मौके पर  ग्राम पांजणा के पूर्व प्रधान     त्रिलोक सिंह रौतेला , नगेला समिति के अध्यक्ष श्री बिरेन्द्र सिंह मेवाड़  , नरेन्द्र सिंह चौहान  छोटे   धीरज सजवाण,    कालीचरण रावत , अनुज  पदम् सिंह पंवार  आदि उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *