Big breaking- देवस्थानम बोर्ड से एक बार फिर बौखलाए तीर्थ पुरोहित- किया विरोध

स्लग- पूर्व मुख्यमंत्री समेत सत्तारूढ़ के दिग्गजों का हेलीकॉप्टर से उतरते ही भारी विरोध

electronics

संवाददाता- अमित गिरि गोस्वामी रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)

एंकर- उत्तराखंड में चार धामों से जुड़े देवस्थानम बोर्ड का जीना फिर से जिंदा हो चुका है दरअसल आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का केदारनाथ धाम आगमन होते ही मौके पर मौजूद तीर्थ पुरोहितों द्वारा जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया गया इतना ही नहीं तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वापस जाओ के जमकर नारे लगाए गए बात आज 10:00 बजे की है जब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के मेयर सुनील गामा के साथ केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरते ही तीर्थ पुरोहितों द्वारा उनका जमकर विरोध शुरू कर दिया गया साथ ही साथ वापस जाओ के नारे लगाते हुए उनके कार्यकाल में गठित देवस्थानम बोर्ड का जमकर विरोध किया बताते चलें कि इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी केदारनाथ गए थे तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में जारी पुनर्निर्माण और उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल विकास योजनाओं को लेकर भी प्रधानमंत्री आगमन की तैयारियां की जा रही है मगर उससे ठीक पहले सत्ता दल के दिग्गजों का यह विरोध सरकार के गले की फांस बनता हुआ नजर आ रहा है देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों की यह बगावत सत्तारूढ़ पार्टी के लिए सिरदर्द बन गई है हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई भी किसी तरह का बयान देने से बचता हुआ नजर आ रहा है !

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 287 और नये चिकित्सक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *