खुश-खबरी- अब आंगनवाड़ी के 126 पदों पर निकली सुपरवाइजर की भर्ती- ऐसे करें आवेदन

देहरादून- उत्तराखंड में चुनाव आने से ठीक पहले सरकारी नौकरियों की बाढ़ से आ गई है और सरकार हर विभाग में वैकेंसी निकल रही है वहीं अब महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के 126 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है ।वहीं नई नियमावली के तहत आप 59 साल की कार्यकर्ता भी सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदन कर सकेंगी।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.wecd.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।महिला बाल विकास विभाग ने पिछले साल भी सुपरवाइजर के रिक्त 126 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन तब विवाद के कारण विभाग को प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी थी। अब इस साल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या मिनी कार्यकर्ता के पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग ने आवेदन मांगे हैं।

 

 अन्य जरूरी सूचना के लिए www.wecd.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर https://www.wecduk.in/ नोटिफिकेशन देख सकते हैं। सीडीपीओ शिल्पा जोशी ने बताया कि इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदक फॉर्म भरने से पहले सारी डिटेल जरूर चेक करें। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के लिए आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। आवेदक की आयु सीमा 31 वर्ष से 59 वर्ष तक होनी अनिवार्य है।

electronics
ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड की क्रिकेटर स्नेह राणा ने टीम के साथ  अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

2 thoughts on “खुश-खबरी- अब आंगनवाड़ी के 126 पदों पर निकली सुपरवाइजर की भर्ती- ऐसे करें आवेदन

  1. Woah! I’m really loving the template/theme of this site.
    It’s simple, yet effective. A lot of times it’s tough to get that “perfect balance” betwween usability and visual appearance.
    I must say that you’ve done a fantastic job with this.

    Also, the blog loads supwr quick for me
    on Chrome. Outstanding Blog! https://z42mi.mssg.me/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *