Big breaking- पत्ता गोभी की सब्जी खाने से एक की हुई मौत एक साथी की स्थिति गंभीर – जानें पूरी खबर

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ????????Big breaking प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल देवभूमि का दौरा ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम- पढ़ें दो मिनट में

electronics

देहरादून। वाडिया इंस्टीट्यूट में रह रहे एक मजदूर की गोभी की भाजी सब्जी खाने के कारण मौत हो गई जबकि उसके दूसरे साथी की हालत गंभीर है वह अस्पताल में भर्ती है। 

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ????5 हजार बाइकों के साथ पीएम के स्वागत के लिए निकलेगा त्रिवेंद्र रावत का काफिला

पुलिस के अनुसार  दून अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सुरेंद्र दास पुत्र लालजी दास उम्र 50 वर्ष निवासी मकई पुर थाना गोंडा जिला कटिहार बिहार हाल उदय कॉलोनी देहरादून जो कल दिनांक 2 दिसंबर 2021 को फूड प्वाइजनिंग होने के कारण दून अस्पताल में उनके ठेकेदार दिनेश द्वारा भर्ती कराया गया था,।

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ????????????Big breaking- सोशल मीडिया में मचा है शोर- कल भाजपा का दामन थाम रहे हैं किशोर

ये भी पढ़ें:  Big breaking: उत्तराखंड मानसून सत्र की तिथि स्थान हुआ तय

जिसके संबंध में जानकारी करने से ज्ञात हुआ कि जी एम एस रोड स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट में रहने वाले मजदूर सुरेंद्र एवं केदार ने गोभी की बासी सब्जी खाने से मृतक सुरेंद्र एवं उसके साथी केदार की अचानक तबीयत खराब हुई जिसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई थी जो देहरादून पहुंच गए हैं। केदार वर्तमान में उपचाराधीन हैं सूचना पर मृतक सुरेंद्र के शव की पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाही की जा रही है। 

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें?????????? भाजपा ने गैरसैंण को फिर किया गैर-ठंड से डरी सरकार- आप नेता डॉक्टर राजे नेगी

One thought on “Big breaking- पत्ता गोभी की सब्जी खाने से एक की हुई मौत एक साथी की स्थिति गंभीर – जानें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *