विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई कांग्रेस महामंत्री लक्ष्मी राणा- राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने का कार्यकर्ताओं से किया आह्वान


लोगों के सुख-दुख में जो समय पर खड़ा हो, एक सच्चा नेता वही होता है। कांग्रेस महामंत्री लक्ष्मी राणा सदैव जनपद रूद्रप्रयाग की जनता के साथ खड़ी नज़र आ रही है। लोग भी उनका दिल खोलकर स्वागत कर रहे है और साथ ही कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने बात भी कर रहे है। रविवार और सोमवार को लक्ष्मी राणा ने रूद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमणा किया और इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी हुई।
रविवार सुबह वह रुद्रप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत जखोली ब्लॉक के लस्या पट्टी और अपने स्वयं के पैतृक गांव पालाकुराली में शशि देवी एवं करण सिंह राणा की पुत्री कंचन की मेहंदी रस्म में सम्मिलित हुई। साथ ही वह ग्राम चन्दी में भगत सिंह राणा एवं सुशीला देवी के पुत्र विनोद सिंह राणा की हल्दी रस्म में शामिल हुई। साथ ही वह ग्राम पौंठी में श्रीमती कुअरदेई देवी जी एवं स्वर्गीय श्री शंकर सिंह राणा जी की पुत्री मनीषा की मेहंदी रस्म में भी में सम्मिलित हुई।
कांग्रेस महामंत्री सोमवार को ग्राम बच्छवाड़ में शांति देवी एवं राजेंद्र सिंह रावत की पुत्री सोनम की मेहंदी रस्म में सम्मिलित हुई। इस दौरान लक्ष्मी जी ने अपने जीवन की नई शुरूआत करने जा रहे सभी युवाओं एवं युवतियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात भी की। इसके अलावा महामंत्री ने सभी प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य औऱ दीर्घायु की प्रार्थना की।

electronics
ये भी पढ़ें:  हाईकोर्ट के आदेशों का पालन न हुआ तो करेंगे अवमानना याचिका दाखिल: याचिकाकर्ता

One thought on “विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई कांग्रेस महामंत्री लक्ष्मी राणा- राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने का कार्यकर्ताओं से किया आह्वान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *