रूद्रप्रयाग-भाजपा के बाद कल अपनी प्रत्याशियों की घोषणा 21 जनवरी को कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी वहीं बात करें रूद्रप्रयाग विधानसभा की तो यहां कांग्रेस के कई दिग्गज मैदान में है जिसमें सबसे पहले नाम आता पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी,दूसरा नाम प्रमुखता से उभरकर सामने आता पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, तीसरा नाम उभरकर जो अनुभवी और पूर्व प्रत्याशी रह चूके पूर्व प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह बुटोला,चौथा नाम युवा तेज तर्रार अंकुर रौथाण, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, पांचवा नाम अर्जुन गहरवार, छठा नाम आता है ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल का आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लक्ष्मी राणा को अपना प्रत्याशी बनाया था जिसमें प्रदीप थपलियाल ने बगावत कर लक्ष्मी राणा को हराने का काम किया था।वहीं अब कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों का कहना है कि प्रदीप थपलियाल को यदि पार्टी टिकट देती तो हम पार्टी से सामूहिक इस्तीफा देकर बगावत कर मैदान में उतरेंगे उम्मीदवार ओर उनके समर्थक पार्टी के खिलाफ कर सकते है बगावत, अगर कांग्रेस पार्टी प्रदीप थपलियाल को टिकट देती है तो कांग्रेस के अन्दर बगावत कि सुगबुघाहट तेज हो गयी है सभी उम्मीदवारों का कहना है कि 2017 में पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले उम्मीदवार को पार्टी अगर टिकट देती है तो रुद्रप्रयाग कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोद्ध करेगें और पार्टी से इस्तीफा देंगे लेकिन अब देखना होगा कांग्रेस किसको टिकट देती है, वहीं सूत्रों का कहना है कि एक बड़ा तबका प्रदीप थपलियाल की पैरवी करने में दिल्ली में जुटा हुआ है।
यदि पार्टी ने प्रदीप थपलियाल को टिकट दिया तो भाजपा के भरत सिंह चौधरी एक तरफा जीत जायेंगे और कांग्रेस की एक और सीट कम हो जायेगी।

اكتشف أفضل الكازينوهات على الإنترنت لعام 2025. قارن بين المكافآت واختيارات الألعاب ومصداقية أفضل المنصات لألعاب آمنة ومجزيةكازينو